गृहमंत्री अमित शाह मुरादाबाद में बोले- इस बार 73 और 65 नहीं.. यूपी में सीधे 80 सीट जीतेंगे

News

ABC NEWS: गृहमंत्री अमित शाह मुरादाबाद में कहा कि इस लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में कानून व्यवस्था लचर थी. आज योगी के शासनकाल में माफिया और गुडें पलायन कर रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि मुरादाबाद के लोग पांच सात तक बड़े परेशान रहे. उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में पीएम प्रधानमंत्री बने। इसका सबसे बड़ा कारण यूपी हैं. यूपी में बड़ी जीत के कारण मोदी पीएम बने. इस बार उन्हें कहा कि तीसरी बार 73 और 65 नहीं सीधे 80 सीट जीतेंगे.

गृहमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर देने का काम किया है. 14 करोड़ लोगों को गैस सिलिंडर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 2013 के दौरान यूपी में तस्करों और गुंडों का राज चलता था। समाजवादी पार्टी को सभी लोगों ने मिलकर हराया. इसके बाद यहां का विकास शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश से हिंदू पलायन कर रहा था. उन्होंने कैराना का उदाहरण भी दिया। कहा कि आज हिंदुओं की जगह गुंडे पलायन कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ सात साल के भीतर पूरे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में आज कानून का राज है.  इसके अलावा गो तस्करी भी बंद हो गए है.

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 10 साल के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया गया. उन्होंने कहा कि 10 साल तक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी. पाकिस्तान से हर रोज आलिया, मालिया और जमालिया आते थे. इसक बाद बम धमाके कर कर चले जाते थे। मोदी के आने के बाद उन्होंने फिर से गलती कर पुलवामा में धमाका किया. मगर वह भूल गए कि मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है। इसके बाद मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी.

उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है। मगर कांग्रेस के लोग कहते हैं कि उत्तर प्रदेश वालों का कश्मीर से क्या लेन देन है. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के लोग कश्मीर के अपनी जान देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस पार्टी ने अनुच्छेद 370 को जारी रखा। मोदी सरकार ने आते ही इस खत्म कर दिया. रैली में गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी के पक्ष में वोट जुटाने का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद से प्रत्याशी सर्वेश ठाकुर को दो लाख से ज्यादा वोट से जिताना है. इस पर कार्यकर्ता ने हां में जवाब दिया. इस पर शाह बोले, मैं भी बनिया हूं.. जानता हूं कि ऐसे नहीं जीतते हैं… मैं एक  आइडिया आपको बताऊं. इसे करोगे तो बताऊं. लोगों ने जब सहमति दी तो शाह ने कहा सभा समाप्त होने के बाद हर व्यक्ति कम से कम 50-50 फोन को फोन करे. सभी से मोदी को वोट देने की अपील की जाए. उन्होंने कहा कि इसमें सभी के रिश्तेदार भी शामिल हों.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media