ABC NEWS: प्रयागराज जिले के गंगापार क्षेत्र में हुई एक लड़की की शादी को देखकर ग्रामीण खासे उत्साहित थे. दूल्हे की एंट्री ने भी सभी ग्रामीणों को हैरान कर दिया था. इतना ही नहीं दुल्हन की चौखट पर जैसे ही बाराती पहुंचे तो उन पर भी फूलों की बारिश की गई. दरअसल होलागढ़ के सांगीपुर पंडित का पूरा गांव में एक बाराती आई थी.
सबसे खास बात ये थी कि पहली बार इस गांव में हेलीकॉप्टर से कोई दूल्हा पहुंचा था. हेलीकॉप्टर देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हेलीकॉप्टर रात भर दुल्हन के घर के बाहर खड़ा रहा. सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को हेलीपैड से दूर भेजा. कुलदेवी मां काली के मंदिर पर पुष्प वर्षा के साथ बारातियों का स्वागत किया गया. हेलीकॉप्टर से बारात पहुंची तो अकर्षण का केन्द्र बन गई.
विकास खंड होलागढ़ के सांगीपुर पंडित का पूरा गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश दूबे की पुत्री की शादी में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. पहले कुलदेवी मां काली के मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते हुए बारातियों के उपर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया. बाराती ग्रामीणों के स्वागत से अविभूत हो गए. शनिवार को राजेश दूबे की पुत्री की विदाई भी हेलीकॉप्टर से हुई. रात भर हेलीकॉप्टर राजेश दूबे के आवास पर खड़ा रहेगा.
गांव में हेलीकॉप्टर देख कर ग्रामीण खुश नजर आए. बारात में आए लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र हेलीकॉप्टर ही रहा. होलागढ़ क्षेत्र में पहली किसी दुल्हन की विदाई हेलीकाँप्टर से हो रही है. जिसको लेकर लोगो मे खासा उत्साह दिखाई दिया है. हेलीपैड के पास स्वास्थ्य विभाग के साथ सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे. फायर बिग्रड के साथ अन्य विभाग के लोग ड्यूटी पर तैनात दिखाई पड़े.