विदाई होते ही दूल्हा फाड़ने लगा अपने कपड़े, घर वाले सुंघाने लगे जूता-चप्पल

News

ABC NEWS: अक्सर शादियों में बढ़ते विवाद के बाद मामला मंडप से लेकर थाने तक पहुंच जाता है, लेकिन कुछ मामले सुलह-समझौते के बाद ठीक हो जाते हैं. हालांकि ज्यादातर केस ऐसे भी हो जाते हैं जो बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट जाते हैं. इनमें ज्यादातर गलतियां लड़के वालों की ही देखी गई हैं. एक ऐसा ही मामला यूपी के झांसी से भी सामने आया है. यहां बारात का लड़की वालों ने जोरदार स्वागत किया गया, इसके बाद शादी की सभी रस्में शुरू हो गईं.

जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन के फेरे भी हो गए. अब वक्त था विदाई का। जैसे ही दूल्हा कार में बैठने चला तो जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरते ही दूल्हे ने ऐसी हरकतें करनी शुरू कर दी जिसे देखकर दुल्हन दंग रह गई. उसने साथ में ससुराल जाने से इनकार कर दिया. यह देख विवाह स्थल पर हंगामा खड़ा हो गया. मामला शादी के मंडम से थाने पहुंच गया. दूल्ह पक्ष हर हाल में दुल्हन को साथ ले जाने पर अड़ा था, तो दुल्हन पक्ष ने मिर्गी की बीमारी छिपाने पर बेटी को ससुराल भेजने से मना करने पर अटल था.

कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की निवासी दीपक शाक्या की 28 वर्षीय बहन आरती की शादी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजकुमार से तय हुई थी. दो माह पहले सगाई हुई और 11 मार्च की शादी. शादी समारोह पूरी धूमधाम से हुई और 12 मार्च को विदाई का समय आया तो बहन को कार में बैठाने के बाद जब दूल्हा कार में बैठने के लिए चला, तभी अचानक गश खाकर गिर गया. शरीर अकड़ता व कपड़े फाड़ता देख परिजनों ने चप्पल जूते सुघाने लगे तो दूल्हा कुछ देर बाद ठीक हो गया. यह देख दुल्हन भड़क उठी और कार से नीचे उतरकर दूल्हे संग जाने से इंकार कर दिया.

इधर ससुराल वाले दुल्हन को साथ ले जाने की जिद पर अड़ गये तो विवाद की स्थिती पैदा हो गई और हंगामा मच गया। मामला कोतवाली थाने पहुंचा. दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हा मिर्गी की बीमारी से पीड़ित है, यह बात उसके परिजनों ने शादी के वक्त नहीं बताई. इधर दूल्हा पक्ष के लोगों का कहना था कि दूल्हे को मिर्गी नहीं आती है. मामला मेडिकल जांच तक पहुंच गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आम सहमति बनाने में जुटी है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media