ABC NEWS: मुरादाबाद फर्रुखाबाद मार्ग पर कार और ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में कार में सवार 2 बच्चों और 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार के ड्राइवर समेत एक महिला और एक बच्चा हादसे में घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इन घायलों में से 1 बच्चे और कार के ड्राइवर को बरेली के लिए रेफर कर दिया गया. एक घायल महिला का जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है.
ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर फरार
बताया जाता है कि कार सवार लोग संभल जनपद के चंदौसी से किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. यहां पर कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव अर्सिस बर्खिन के रहने वाले शिक्षक पीतांबर के फुफेरे भाई के शादी का समारोह था. समारोह से लौटते समय ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पराग फैक्ट्री के पास कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. फिलहाल जानकारी है कि ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
परिजन मौके पर पहुंचे
बताया जा रहा है कि एक कार में पीतांबर के साथ ही उसके अन्य रिश्तेदार सवार थे और दूसरी कार में पीतांबर की मां सूरजवती (55 वर्षीय), बेटा अरनव (पांच वर्षीय), चचेरे भाई टीटू का पुत्र हर्ष (सात वर्षीय ), भाई जितेंद्र यादव की पत्नी शशि (26 वर्षीय ), पीतांबर की पत्नी मित्तल यादव, बेटी शिवान्या (तीन वर्षीय), टीटू की पुत्री अनवी (दो वर्षीय ) सवार थीं. दूसरी तरह हादसे में मौके पर हुई मौतों की बात करें तो चारों शवों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया और हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन को दे दी गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए.