लखनऊ के बिल्डिंग हादसे में पहली गिरफ्तारी, सपा नेता का बेटा नवाजिश शाहिद गिरफ्तार

News

ABC NEWS: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में हुए बिल्डिंग हादसे में पहली गिरफ्तारी की गई है. पूर्व मंत्री और सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य की तलाश में पांच टीमें लगाई गई हैं. पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इन लोगों के खिलाफ बुधवार की सुबह एफआईआर दर्ज की गई थी. पहले धारा 308 और 420 में मुकदमा दर्ज किया गया था. अब हादसे में दो लोगों की मौत के बाद गैरइरादतन हत्या का मामला भी जोड़ दिया गया है.

लखनऊ के हजरतगंज में वजीर हसन रोड पर स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट की इमारत मंगलवार देर शाम भरभराकर ढह गई थी. हादसे में वहां रहने वाले दर्जनों लोग फंस गए थे. 17 घंटे चले रेस्क्यू के बाद 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था. मलबे से निकाली गईं सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक व्यक्ति के अभी फंसे होने की बात कही जा रही है। दो अज्ञात लोगों की भी सूचना मिली है.

वहीं मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित हुई है. NDRF, पुलिस जवान लगातार रेस्क्यू में जुटे हैं. जांच के बाद ही हादसे का कारण पता चलेगा. भूकंप के साथ ही बेसमेंट में चल रहे काम को हादसे का कारण माना जा रहा है. बताया जा रहा है बिल्डिंग निर्माण की गुणवत्ता काफी खराब है. NDRF, SDRF की कुल 12 टीमें लगी हैं.

जांच कमेटी गठित

अलाया अपार्टमेंट के गिरने पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई है. सीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है. इस कमेटी में आयुक्त लखनऊ रोशन जैकब , संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया एवं चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ होंगे.

ये समिति इस घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी. वहीं मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हजरतगंज के वजीरगंज हसन रोड पर बने अलाया अपार्टमेंट के गिरने पर उसके भवन मालिक मोहम्मद तारिक, नवाज़िश शाहिद तथा बिल्डर्स यजदान पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराया है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media