एंबुलेंस में बीच सड़क पर लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, नहीं था कोई पेशेंट

News

ABC NEWS: UP के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली क्षेत्र में बीच रोड पर एंबुलेंस में भीषण आग लग गई. इस दौरान ड्राइवर और ईएमटी ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने के बाद देखते ही देखते एंबुलेंस खाक हो गई. मामले की जानकारी के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मितौली सीएससी पर तैनात एंबुलेंस मरीज को छोड़ने जिला अस्पताल लखीमपुर पहुंची थी. वहां से एंबुलेंस जब वापस जा रही थी, तभी मितौली थाना क्षेत्र के शिवाला तिराहे के पास उसमें अचानक आग लग गई. एंबुलेंस चला रहे ड्राइवर और ईएमटी (Emergency medical technician) ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

धू-धूकर जलती एंबुलेंस को देख मच गई अफरा-तफरी

ईएमटी और ड्राइवर ने एंबुलेंस में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक एंबुलेंस जलकर राख हो चुकी थी. बीच सड़क पर धू-धूकर जलती एंबुलेंस को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

घटना के समय एंबुलेंस में नहीं था कोई पेशेंट
इस दौरान पुलिस ने घटना का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू की. इस घटना के संबंध में ईएमटी अमर बहादुर मौर्या ने कहा कि एंबुलेंस मरीज को जिला अस्पताल में छोड़कर मितौली सीएचसी जा रही थी. एंबुलेंस को लखीमपुर खीरी से ले जा रहे थे, तभी चलते-चलते अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि घटना के समय कोई पेशेंट नहीं था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media