बंगाल के बीरभूम में मिली विस्फोटक से लदी गाड़ी, 17 संदिग्ध बक्से बरामद

News

ABC NEWS: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में विस्फोटक से लदी एक संदिग्ध गाड़ी मिली है. उस गाड़ी में 17 बक्से मिले हैं जिनमें 3400 गिलेटिन स्टिक हैं. अभी के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. समझने का प्रयास हो रहा है कि ये गाड़ी किसने यहां पार्क की, किस मंशा के साथ इसे यहां लाया गया. अभी तक इस संदिग्ध गाड़ी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

अब पश्चिम बंगास में कहीं पर भी विस्फोटक का मिलना इसलिए मायने रखता है क्योंकि यहां पर कुछ दिन पहले ही जबरदस्त हिंसा भड़क गई थी. रामनवमी के अवसर पर जिस तरह से अलग-अलग जिलों में आगजनी और पथराव का दौर देखने को मिला था, उसे देखते हुए पुलिस भी ज्यादा मुस्तैद है और प्रशासन को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

रामनवमी पर हिंसा की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभावित हुगली और हावड़ा रहा था. दोनों ही जिलों में सिर्फ आगजनी या पथराव नहीं हुआ, बल्कि हिंसा ने सांप्रदायिक रूप लिया था. उस हिंसा को लेकर दोनों बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. एक तरफ सीएम ममता ने जोर देकर कहा कि बीजेपी के गुंडों ने इस हिंसा को भड़काया तो वहीं बीजेपी ने इसे सीएम की तुष्टिकरण वाली राजनीति बता दिया. वैसे इस बार बंगाल में हनुमान जयंती का पर्व भी सेंट्रल फोर्स की तैनाती के बीच मनाया गया. कोर्ट के आदेश के बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तीन सेंट्रल फोर्स को जमीन पर तैनात करवाया गया था. उस वजह से हनुमान जयंती के मौके पर बंगाल में कोई हिंसा नहीं हुई और शांति का माहौल रहा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media