भक्तों को रामलला के दर्शन को मिलेंगे सिर्फ 20 सेकंड: 25 फीट की दूरी होगी, परिसर में 1 घंटे रह सकेगा

News

ABC NEWS: अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. अगले साल की शुरुआत से लोगों को राम मंदिर में राम लला के दर्शन होंगे. जैसे-जैसे तारीख नज़दीक आ रही है, राम मंदिर में दर्शन से जुड़ी जानकारी भी मिल रही है. इस मंदिर में भक्तों को दर्शन करने के लिए सिर्फ 20 सेकंड ही मिलेंगे, जबकि कोई भी व्यक्ति . राम मंदिर को लेकर निर्माण कमेटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने अहम जानकारियां दी हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नृपेंद्र मिश्रा का कहना है कि दिसंबर 2023 तक राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का का पूरा हो जाएगा, जनवरी 2024 में राम लला को मंदिर में स्थापित किया जाएगा. इसके लिए प्राण प्रतिष्ठा होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान मौजूद रहेंगे और उनसे वक्त भी मांग लिया गया है.

राज्य सरकार देखेगी मुख्य सुरक्षा

नृपेंद्र मिश्रा का कहना है कि दिसंबर 2024 तक मंदिर के अन्य फ्लोर को पूरा कर लिया जाएगा, जबकि दिसंबर 2025 बाकी प्रांगण का काम पूरा होगा. सुरक्षा के लिहाज से यहां काफी काम किया जा रहा है, मंदिर की पहली लेयर की सुरक्षा राज्य सरकार के हाथ में होगी जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय भी यहां अपनी नज़र रखेगा. मंदिर में इस प्रकार से व्यवस्था की जा रही है कि 50 हज़ार से लेकर 10 लाख भक्तों तक को संभाला जा सके.

राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर आती हैं और वायरल हो जाती हैं. भक्तों में उत्सुक्ता है कि वो कैसे और कब दर्शन कर पाएंगे. नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर में भक्तों के लिए व्यवस्थाएं हो रही हैं, लेकिन भीड़ को देखते हुए एक भक्त को औसतन 20 सेकंड ही मिलेंगे जब वह रामलला के दर्शन कर पाएगा. रामलला की मूर्ति जहां स्थापित होगी, वहां से 25 फीट की दूरी पर भक्त दर्शन कर पाएंगे वहां पंक्ति से लोग आगे बढ़ते जाएंगे, यहीं रामलला के दर्शन होंगे.

1 घंटा परिसर में रह पाएंगे भक्त

नृपेंद्र मिश्रा ने इंटरव्यू में बताया कि तमाम कोशिशों के बाद भी एक भक्त के लिए इतना ही वक्त निकल पाएगा, क्योंकि मंदिर का प्रांगण काफी बड़ा है ऐसे में एंट्री से लेकर दर्शन तक में 45 मिनट का वक्त लगेगा. यानी एक भक्त मंदिर में करीब एक घंटा होगा, उसके बाद जब राम मंदिर परिसर से अलग 71 एकड़ क्षेत्र में बाकी घूमने की जगहें भी आगे जाकर लोगों के लिए तैयार हो जाएंगी. राम मंदिर परिसर को इस तरह से बनाया जा रहा है, ताकि उसमें भगवान राम की पूरी यात्रा को दर्शाया जाए. साथ ही युवाओं के लिए भी कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

बता दें कि राम मंदिर का मसला लंबे वक्त से अदालत में था, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 2020 में यहां पर निर्माण कार्य शुरू हुआ. अयोध्या में तेजी से काम किया जा रहा है और अगले साल की शुरुआत तक भक्तों को रामलला के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media