चीनी मोबाइल फोन से खतरा! खुफिया एजेंसियों ने चेताया, सैनिकों-उनके परिवारों को दी ऐसी सलाह

News

ABC News: भारत की रक्षा खुफिया एजेंसियों ने चीनी मोबाइल फोन से खतरे को लेकर आगाह किया है. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ चल रहे सैन्य गतिरोध के बीच खुफिया एजेंसियों ने भारतीय सैनिकों के चीनी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने की सलाह जारी की है.

रक्षा खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि चीनी मोबाइल फोन के साथ सावधानी बरतने के लिए सैन्य संरचनाओं और इकाइयों को अपने कर्मियों को संवेदनशील बनाना है. समाचार एजेंसी एएनआई को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, सैन्य जासूसी एजेंसियों ने सैनिकों और उनके परिवारों को भारत के शत्रु देश के फोन खरीदने या उपयोग करने से दूर रखने को कहा है. सूत्रों ने कहा कि सैन्य बलों ने चीनी मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर एडवाइजरी जारी की, क्योंकि एजेंसियों को कथित तौर पर चीनी कंपनियों के मोबाइल फोन में मैलवेयर और स्पाईवेयर पाए जाने के मामले सामने आए हैं.

इन मोबाइल फोन से हो सकता है खतरा
खुफिया एजेंसियों ने परामर्श के साथ ऐसे मोबाइल फोन की सूची भी दी है, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है  इनमें ये चीनी मोबाइल फोन शामिल हैं-
वीवो
ओप्पो
श्याओमी
वन प्लस
ऑनर
रियल मी
जेडटीई
जियोनी
आसुस
इनफिनिक्स

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media