कानपुर में घटने लगे कोरोना के केस:रोजाना मिलने वाले मरीज हुए आधे, एहतियातन लगाई थी धारा-144

News

ABC NEWS: कानपुर में सप्ताह भर लगातार बढ़ने के बाद अब कोरोना के केस अब कम होने लगे हैं. शहर में अब एक्टिव केस की संख्या 188 हो गई है. रविवार को आई रिपोर्ट में 17 नए संक्रमित मरीजों के मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. संक्रमितों और उनके घरवालों की निगरानी की जा रही है.

24 घंटे में 17 नए मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार देर शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में कोराना संक्रमित 17 नए केस मिले हैं. जबकि पिछले एक सप्ताह से यह संख्या लगभग दोगुनी रही है. डिस्चार्ज कोई भी मरीज नहीं हुआ जबकि इस वक्त होम आइसोलेशन में 35 संक्रमित हैं. आज के आंकड़ों के बाद अब शहर में 188 एक्टिव केस हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है. साथ ही अस्पतालों में तैयारियां पूरी रखने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 88 टीमों को सक्रिय किया हैं. इन टीमों ने 1382 घरों में जाकर सर्वे किया. इसके अलावा, जिला प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी है. लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा गया है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media