कांग्रेस सांसद के बिगड़े बोल, कहा- दक्षिण भारत के राज्यों को ‘अलग देश’ के लिए उठानी होगी आवाज

News

ABC NEWS: कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने गुरुवार को उत्तर और दक्षिण भारत को लेकर एक बयान दे दिया, जिससे विवाद छिड़ गया. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने आरोप लगाया कि कर्नाटक को केंद्र सरकार पर्याप्त पैसा नहीं दे रही है, इसी वजह से उनके पास दक्षिण भारत को लेकर अलग राज्य की मांग करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है. डीके सुरेश के इस बयान के बाद बीजेपी ने जमकर हमला बोला है और कांग्रेस पर फूट डालो और राज करो का आरोप लगाया.


अंतरिम बजट पर बेंगलुरु से कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा कि यह चुनावी बजट है. अंतरिम बजट में सिर्फ नाम बदले गए हैं. उन्होंने योजनाओं के कुछ संस्कृत नाम और हिंदी नाम पेश किए हैं. केंद्र सही तरीके से दक्षिण भारतीय राज्यों को जीएसटी और प्रत्यक्ष करों के हिस्से का अधिकार नहीं दे रहा है. दक्षिण भारतीय राज्यों को अन्याय का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिणी राज्यों से एकत्र धन उत्तर भारतीय राज्यों को दिया जा रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो हम एक अलग देश की मांग करने के लिए मजबूर होंगे. केंद्र को हमसे 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हो रहे हैं और बदले में हमें जो मिल रहा है वह नगण्य है. हमें इस पर सवाल उठाना होगा. अगर इसे ठीक नहीं किया गया, तो सभी दक्षिणी राज्यों को एक अलग राष्ट्र की मांग के लिए अपनी आवाज उठानी होगी.

डीके सुरेश के इस बयान पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने निशाना साधा है. सूर्या ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास फूट डालो और राज करो का रहा है. उसी तरह डीके सुरेश भी उत्तर और दक्षिण भारत के बीच विभाजन चाहते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजस्वी सूर्या ने लिखा, ”एक ओर उनके नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ देश को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी ओर, हमारे पास एक सांसद हैं जो देश को तोड़ने पर आमादा है. कांग्रेस का विचार फूट डालो और राज करो का है. कन्नड़वासी ऐसा कभी नहीं होने देंगे. हम उन्हें लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कांग्रेस मुक्त भारत सफल हो.”

वहीं, कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के बयान पर कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा है कि उन्हें (कांग्रेस सांसद डीके सुरेश) जो दर्द हो रहा है, वह इसलिए है क्योंकि भारत सरकार ने दक्षिण भारतीय राज्यों की बात पूरी तरह से अनसुनी कर दी है. कर्नाटक सूखे की चपेट में है और कर्नाटक के लिए एक पैसा भी जारी नहीं किया गया. इस तरह की बातों से सरकार की विश्वसनीयता नहीं बढ़ेगी. वहीं, डीके सुरेश के भाई और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि डीके सुरेश या किसी अन्य नेता ने दक्षिण भारत के दर्द के बारे में बात की है. एक संतुलन होना चाहिए. पूरा देश एक है. आप सिर्फ हिंदी बेल्ट पर नजर नहीं डाल सकते. इस बजट में वित्त का समान वितरण नहीं किया गया है. कर्नाटक केंद्र को काफी राजस्व देता रहा है. पूरे दक्षिण भारत के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है. हमें लगता है कि हमें निराश किया गया है लेकिन पूरा देश एक है. हम भारतीय हैं. भारत को एकजुट होना चाहिए. क्षेत्रवार कुछ भी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media