यूपी में ठंड अभी 3 दिन और बढ़ेगी इसके बाद मिलेगी राहत, बारिश की फिलहाल सम्भावना नहीं

News

ABC NEWS: UP का बड़ा इलाका इस समय भीषण ठंड की चपेट में है. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कानपुर में लगातार दूसरे दिन रात का पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. भदोही, वाराणसी समेत पूर्वांचल में शीतलहर ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. वातावरण में व्याप्त नमीं व पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में गिरावट के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक डा.सर्वेश बरनवाल ने बताया कि निरंतर चल रही पछुआ हवाओं के कारण तीन-चार दिनों तक तापमान इसी तरह बना रहेगा. इससे गलन व ठंड की संभावना यथावत बनी रहेगी. मकर संक्रांति के बाद 16 या 17 जनवरी से हवाओं के रूख में बदलाव के आसार हैं, जिससे पछुआ हवाएं पूर्वा में बदल सकती हैं.

हवाओं के रूख में बदलाव के कारण इन दिनों कोहरे की स्थितियां भी बनी रह सकती हैं तथा कोहरे के धीरे-धीरे वाष्पीकृत होने के उपरांत धूप निकलने के आसार प्रतिदिन रहेंगे. आगामी दिनों में रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तथा दिन का तापमान 20 डग्रिी सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना प्रबल है. जिससे मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि अभी बारिश के कोई आसार नहीं है.

उन्होंने बताया कि सुबह और रात में तापमान में कमी के कारण गलन बनी रहेगी. बताया कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कमरे के तापमान को गर्म बनाने के लिए अलाव या वद्यिुत हीटर का प्रयोग कर सकते हैं.

इसी तरह पोल्ट्री और डेयरी इकाई में कमरे के तापमान को इष्टतम बनाए रखने के वद्यिुत बल्ब का प्रयोग बेहद जरूरी है. मवेशियों को सूखे व हरे चारे के अलावा नमक और खनिज दें. मुर्गी पक्षियों को संतुलित आहार दें. पोल्ट्री पक्षियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ पोल्ट्री शेड बनाएं. साथ ही पक्षियों के स्वास्थ्य की निगरानी करें और यदि कोई समस्या बनी रहती है तो पशु चिकत्सिक की मदद लें.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media