ABC NEWS: आज देशभर में राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद हुए पुलिस वालों को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. कर्तव्य पालन के दौरान अपनी प्राणों की आहूति देने वाले बहादुर पुलिस कर्मियों की स्मृति में हर साल आयोजित होने वाले स्मृति दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.
सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा कि आत्मा अमर अजर है. इसे कोई अग्नि जला नहीं सकती है. उन्होंने पुलिस वालों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस वालों ने कोरोना काल में भी लोगों की मदद में अच्छी भूमिका निभाई. पिछले 6 साल में कुंभ, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, नगर निकाय के साथ लोक सभा और विधानसभा का चुनाव अच्छे से सम्पन्न कराया. उनके इस काम के लिए उनका सम्मान जरूरी है. साथ ही सीएम योगी ने प्रयागराज और जालौन में ड्यूटी पर तैनात तीन जवानों के शहीद होने पर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को सम्मानित किया.
सीएम योगी ने कार्यक्रम से पहले ट्वीट कर पुलिस वालों के लिए श्रद्धांजलि लिखी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पुलिस, समाज की सजग प्रहरी और सुरक्षा कवच है. ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर आज उन सभी पुलिस कार्मिकों को विनम्र श्रद्धांजलि, जो कर्तव्य पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अमर हो गए. जय हिंद!
गौरतलब हो कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन को भारत के सभी पुलिस बलों में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन उन दस पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करता है जिन्होंने 1959 में चीन के साथ हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया था.