असद अहमद के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी ने की बैठक, ठोंकी अफसरों की पीठ

News

ABC News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की.

मुख्यमंत्री योगी ने यूपीएसटीएफ के साथ, यूपी डीजीपी, स्पेशल डीजी और पूरी पुलिस टीम की सराहना की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री योगी को दी. इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी को सौंप दी गई है. इस पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिल्कुल भी समझौता नहीं करेंगे. एक-एक माफिया को मिट्टी में मिलाकर ही दम लेंगे.

उन्होंने कहा कि एक अपराधी का ऐसा अंजाम बताता है कि माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि वो बच्चों को अपराधी नहीं बनाएंगे और उन्होंने अपराधी नहीं बनाया होता तो अतीक के बेटे का भी ऐसा अंजाम नहीं होता. केशव ने ट्वीट कर भी कहा कि यूपीएसटीएफ को बधाई देता हूं. उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा. उसे कठोर से कठोर सजा मिलेगी. योगी सरकार जनता को सुरक्षित शासन देने के लिए प्रतिबद्घ है. अतीक अहमद का पुत्र असद उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा था और पांच लाख रुपये का इनामी था. असद अपने साथी मकसूद के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया. बृहस्पतिवार दोपहर एसटीएफ के डिप्टी एसपी नरेंद्र कुमार एवं डीएसपी विमल कुमार की अगुवाई में एसटीएफ को असद के झांसी से होकर गुजरने की सूचना मिली थी. एसटीएफ टीम ने उसे परीक्षा पावर के पास घेर लिया. एसटीएफ के घेरते ही ही असद ने अपनी विदेशी राइफल से गोली चलाई. एसटीएफ ने भी जवाब में फायर किए. एसटीएफ की गोली लगने से असर मौके पर ही मारा गया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media