हिमाचल में आसमान से बरस रही आफत: सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत, 3 लापता

News

ABC NEWS: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर आसमान से बारिश के साथ आफत बरसी है. प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. सोलन जिले में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लापता हैं. सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के जादोन गांव में दर्दनाक हादसा हुआ. देर रात डेढ़ बजे बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बह गई.

बीते दिन से हो रही भारी बारिश के कारण पंचायत सायरी के जादोन गांव में रति राम और इसके बेटे हरनाम के 2 मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए. हरनाम का मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया है. घटना के वक्त हरनाम के घर में 4 व्यक्ति थे और रति राम के मकान में 9 लोग सो रहे थे. 5 व्यक्तियों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने जिंदा निकाल लिया लेकिन 7 लोगों की मौत हो गई। 3 अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

रेस्क्यू टीम को हादसे वाली जगह तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. चारों तरफ सड़कें बंद हो गई हैं. लोक निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत के लिए जेसीबी लगाकर काम शुरू किया है. ग्राम पंचायत जड़ाना के अन्तर्गत ईश्वर सिंह का मकान भी क्षति ग्रस्त हो गया है, जिसके सदस्य सुरक्षित घर से बाहर निकल गए हैं.

कंडाघाट के SDM सिद्धांत आचार्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मलबे में दबे हुए लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, अबतक 7 शवों को निकाला जा चुका है। मौके पर पुलिस और SDRF की टीम मौजूद है.

हिमाचल प्रदेश में मानसून का प्रकोप जारी है. सूबे के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. सोलन जिले में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के जादोन गांव में देर रात डेढ़ बजे बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बह गई। इस हादसे में 7 लोगों को मौत हो गई. अभी तक सात शवों को निकाला गया है.

बीते दिन से हो रही भारी बारिश के कारण पंचायत सायरी के जादोन गांव में रति राम व इसके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें हरनाम का मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया है.  घटना के वक्त हरनाम के घर में 4 व्यक्ति थे और रति राम के मकान में 9 लोग सो रहे थे. जिसमे से 5 व्यक्तियों को जिन्दा और 7 व्यक्तियों के शव गांव वालों और पुलिस की मदद से निकाले जा चुके हैं.

हादसे वाली जगह तक पहुंचने के लिए चारों तरफ से रोड़ बंद है. लोक निर्माण विभाग द्वारा  रोड़ खोलने और स्थानीय ग्राम पंचायत उप-प्रधान द्वारा अपनी जेसीबी लगाकर रोड खोलने का कार्य शुरु कर दिया है. ग्राम पंचायत जड़ाना के अन्तर्गत ईश्वर सिंह का मकान भी क्षति ग्रस्त हो गया है जिसके सदस्य सुरक्षित घर से बाहर निकल गये हैं.

कंडाघाट के SDM सिद्धांत आचार्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मलबे में दबे हुए लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, अबतक 7 शवों को निकाला जा चुका है. मौके पर पुलिस और SDRF की टीम मौजूद है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media