Kanpur में इन 18 स्थानों पर बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन, अडानी ग्रुप को जिम्मेदारी

News

ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) ई-वाहनों की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच कानपुर में इन वाहनों के चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में कानपुर में 18 नए स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसको लेकर नगर निगम और अडानी टोटल एनर्जीज ईमोबिलिटी लिमिटेड के बीच एमओयू साइन हुआ.


एमओयू साइन होने के बाद अब अडानी ग्रुप कानपुर के प्रमुख स्थानों पर ई वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाएगा. इस दौरान नगर निगम अफसरों ने कहा कि इसके जरिए पर्यावरण सुधार की नई पहल की गई है. एमओयू के साइन होने के मौके पर नगर आयुक्त शिवशरणअप्पा जीएन, अडानी टोटलएनर्जीज ईमोबिलिटी लिमिटेड के नेशनल हेड यश बत्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. अडानी टोटल एनर्जीज ईमोबिलिटी लिमिटेड के अफसरों ने कहा कि कानपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इन चार्जिंग स्टेशन के जरिए वाहन स्वामियों को भी सहूलियत मिलेगी.


इन स्थानों पर बनेंगें चार्जिंग स्टेशन
– टाटमिल चौराहे के बाईं ओर रॉयल गार्डन के बगल में
– डिप्टी पड़ाव स्थित पेट्रोल पम्प के सामने
– चाचा नेहरू अस्पताल के पास, तिलहन मण्डी पेट्रोल पम्प के बगल में
– नौबस्ता ब्रिज, बसन्त विहार के बगल में
– टाटमिल व यशोदा नगर बाईपास रोड पर साउथ एक्स मॉल किदवई नगर के पास।
– डम्पिंग स्टेशन, साकेत नगर एव सड़क के मध्य
– स्काउट भवन मेट्रो लाइन
– होली प्वाइंट, मोतीझील के सामने
– दबौली, जोन-5
– गुजैनी मेन रोड, पुलिस चौकी
– भाटिया कार एसेसरीज के बगल में, शास्त्री चौक
– होटेल लीजेंड के सामने, फजलगंज चौराहा
– सरायमीता इलेक्ट्रिसिटी सेन्टर के पास
– ग्रीन बेल्ट, शास्त्री चौक
– जेटीएन, महाबलीपुरम डम्ब की ओर
– छत्रपति शाहू जी महाराज द्वार के पश्चिम की ओर, बगिया क्रासिंग व विश्वविद्यालय
के मध्य
– एचबीटीयू द्वार के बगल में ग्रीन बेल्ट
– जैना पैलेस के पास, रतन लाल नगर


 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media