X (Twitter) के इस्तेमाल पर पैसे चार्ज करने की हो गई शुरुआत: दो देशों में लागू हो गया मस्क का प्लान

News

ABC NEWS: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदने के बाद से इसमें ढेरों बदलाव किए हैं और अब इसके नाम से लेकर लोगो तक बदल चुका है. अब X नाम वाले इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा और इस बदलाव की शुरुआत दो देशों से कर दी गई है. मस्क का मानना है कि इस तरह बॉट अकाउंट्स पर रोक लगाई जा सकेगी.

सोशल मीडिया सर्विस X इस्तेमाल करने वाले नए यूजर्स को न्यू जीलैंड और फिलिपीन्स में हर साल 1 डॉलर (करीब 83 रुपये) से ज्यादा रकम का भुगतान करना होगा. X ने बताया कि यह सब्सक्रिप्शन कंपनी के ‘Not a Bot’ प्रोग्राम का हिस्सा है और इसके लिए भुगतान करते हुए यूजर्स साबित कर सकेंगे कि वे बॉट अकाउंट नहीं हैं. इसके अलावा इन देशों में नए वेब यूजर्स को अपना अकाउंट फोन नंबर के साथ अनिवार्य रूप से वेरिफाइ करना होगा.

X हेल्प सेंटर अकाउंट ने दी जानकारी
अपने हेल्प सेंटर पर X ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, “स्पैम और बॉट ऐक्टिविटीज को कम करने और इसपर रोक लगाने की दिशा में यह जरूरी कदम है.” बीते दिनों सामने आया था कि एलन मस्क नए यूजर्स से भुगतान करने को कहेंगे और बिना तय फीस का भुगतान किए प्लेटफॉर्म इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा और अब इससे जुड़े बदलाव दिखना शुरू हो गए हैं.


अगर भुगतान नहीं किया तो क्या होगा?
कंपनी ने बताया है कि जो नए यूजर्स सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे और भुगतान नहीं करेंगे तो वे अपने अकाउंट से केवल ‘रीड ओनली’ ऐक्शंस ले पाएंगे. यानी वे केवल पोस्ट या वीडियोज देख सकेंगे लेकिन उनपर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे पाएंगे. एलन मस्क ने एक पोस्ट में लिखा असली यूजर्स को ब्लॉक किए बिना बॉट्स से लड़ने का यही इकलौता तरीका है.

केवल दो देशों से क्यों हुई शुरुआत?
संभव है कि कंपनी नए सब्सक्रिप्शन की केवल टेस्टिंग कर रही हो और बाद में इसे बाकी मार्केट्स का हिस्सा बनाया जाए. फिलहाल केवल वेब पर नए अकाउंट्स बनाने वालों से यह भुगतान करने को कहा जा रहा है. एक वजह यह भी हो सकती है कि इन दोनों देशों में बॉट ऐक्टिविटीज अन्य मार्केट्स के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल रही हों और इसीलिए इनसे शुरुआत की गई.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media