ग्रेटर नोएडा में बस ने दो बाइक सवारों को रौंदा: 4 की मौके पर मौत, ड्राइवर की तबियत बिगड़ने हुआ हादसा

News

ABC NEWS: ग्रेटर नोएडा के दनकौर में उस समय भीषण हादसा हो गया, जब एक रोडवेज बस ने सामने से आ रही दो बाइकों में टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स का इलाज चल रहा है. ये हादसा बस ड्राइवर की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से हुआ. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक दौरा पड़ गया, जिसकी वजह से उसने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया.

जानकारी के मुताबिक, यूपी रोडवेज की एक बस बुधवार को नोएडा से दनकौर के रास्ते बुलंदशहर की ओर जा रही थी. जैसे ही बस दनकौर के श्यामपुर मंडी के पास पहुंची, बस ड्राइवर की अचानक तबियत बिगड़ गई. उसे दौरा पड़ा, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और उसने सामने से आ रही दो बाइकों में टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ADCP ने हादसे के बारे में क्या बताया?
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत मंडी श्याम नगर फ्लाई ओवर के पास रोडवेज बस नंबर UP15 DT8367 के ड्राइवर के अस्वस्थ होने के कारण बस के सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनकी पहचान बुलंदशहर के रहने वाले करन (32) और सुशील और एक अज्ञात के रूप में हुई है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है. बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. ड्राइवर को बस समेत हिरासत में लिया गया है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media