ABC NEWS: उत्तराखंड के ऋषिकेश में UP युवकों की शर्मनाक करतूत के बाद पुलिस ने सख्त ऐक्शन लिया है. कार सवार युवकों ने मामूली विवाद के बाद जमकर हंगामा कर फायर झोंक दिया. झगड़ा होने के बाद आरोपियों ने हॉकी स्टीक, और लोहे की रोड से भी हमला किया. युवक द्वारा फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था.
फायरिंग करने के बाद सभी चार आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने सख्त ऐक्शन लेते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर दिया, जिसमें से दो युवक यूपी के रहने वाले हैं, जबकि दो अन्य युवक राजस्थान के रहने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात को कोतवाली ऋषिकेश में वादी दीपक जायसवाल के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई वह रात्रि में मण्डी से सब्जी खरीदकर अपने घर की ओर जा रहे थे.
तभी चन्द्रभागा पुल के पास खडी एक कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा शीशा खोलकर बाहर की ओर बिना देखे ही थूक दिया जो उनके ऊपर गिरा. उक्त व्यक्ति को टोकने पर उसके द्वारा वादी के साथ गाली-गलौच की गई. गाड़ी मे बैठे अन्य लोगों द्वारा हॉकी, लोहे की रॉड तथा देसी पिस्टल से उनके ऊपर हमला कर दिया. आरोप लगाया कि युवकों द्वारा जान से मारने की नियत से उनपर देसी पिस्टल से फायर करते हुए मौके से भाग गए.
ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत शहर में आने जाने वाले मार्गों पर गाड़ी के नंबर को फ्लैश करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ कि एक सफेद रंग की कार श्रीनगर गढवाल मार्ग की ओर देखी गई है. आरोपियों से फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त समरजीत द्वारा बताया गया कि मेरे पास देसी पिस्टल तथा कारतूस थे.
जिससे मेरे द्वारा फायरिंग की गई थी। घटना में फायरिंग करने के बाद डर के कारण पिस्टल और कारतूस चंद्रभागा पुल से 200 मीटर आगे एक कूड़ेदान के पास फेंक दिया था, जिसके पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त देसी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस को चन्द्रभागा पुल के पास से बरामद किया गया. अभियुक्त समरजीत के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया है.