Budget 2023: रेलवे को मिला 2.4 लाख करोड़ रुपये का बूस्ट, जानिए अहम बातें

News

ABC News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार के इस बजट पर सबकी निगाहें लगी थीं. अपने अहम बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि भारत की इकोनॉमी सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ रही है. उन्होंने इस साल के बजट को अमृत काल का पहला बजट बताया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2023 पेश करते हुए रेलवे के फंड को बढ़ाकर लगभग दोगुना कर दिया है. वित्त मंत्री ने रेलवे को बजट में 2.40 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की है. यह फंड बीते बजट में मिले फंड से 1 लाख करोड़ रुपये अधिक है. फंड बढ़ने के साथ ही रेलवे परियोजनाओं को पंख लगना तय हो गया है.

बजट 2023 की अहम बातें इस प्रकार हैं
स्वच्छ ऊर्जा 
एनर्जी ट्रांजिशन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रायरिटी कैपिटल. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम को नोटिफाई किया जाएगा.
रत्न और आभूषण
लैब में बनने वाले हीरों को बढ़ावा देने के लिए एक आईआईटी को पांच साल के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट ग्रांट दिया जाएगा.
एविएशन
50 अतिरिक्त एयरपोर्ट्स, हेलीपैड्स, वाटर एयरो ड्रोन, एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड को रिवाइव किया जाएगा. स्थानीय स्तर पर एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कैसे किया जाएगा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media