4-5 दिनों तक रहेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट जारी

News

ABC NEWS: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा, कड़ाके की शीतलहर जारी रहने की संभावना है. कोहरा और कम बादल छाए रहने के कारण मंगलवार को पंजाब के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड देखी गई. अभी ये स्थिति चार से पांच दिनों तक जारी रहेगी. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में भीषण ठंड का रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम की वजह से बढ़ी परेशानी

आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे  इसकी तीव्रता में कमी आएगी. घने कोहरे की वजह से  मुश्किल ड्राइविंग परिस्थितियों, ट्रैफिक व्यवस्था में परेशानी और गाड़ियों के टकराव की संभावना बनी है, ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है, काफी ट्रेनें देरी से चल रही हैं. फ्लाइट्स कैंसिल किए जा रहे हैं तो वहीं  मौसम की स्थिति के कारण बिजली लाइनों के ट्रिपिंग की भी चेतावनी दी गई है.

बीमार लोगों के लिए दिए गए हैं सुझाव

कोहरे की वजह से एक तरफ जहां विजिबिलिटी की समस्या है, वहीं खराब मौसम की वजह से दमा की समस्या वाले लोगों को सांस की तकलीफ हो सकती है, लोगों को सलाह दी गई है कि इस खराब मौसम की वजह से घरघराहट और खांसी और आंखों में जलन और संक्रमण की समस्या हो सकती है. लोग बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं.

आईएमडी ने लोगों को लंबी यात्रा के लिए पानी और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं को ले जाने और फॉग लाइट का उपयोग करके सुरक्षित ड्राइव करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही लोगों को यात्रा कार्यक्रम के लिए रेलवे, एयरलाइंस, राज्य परिवहन और फेरी सेवा संचालकों से बीमार लोगों के जांच करने की भी सलाह दी है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media