भारतीय शेयर बाजार में ब्लैक फ्राइडे, सेंसेक्स 60,000 के नीचे फिसला, जानें डिटेल

News

ABC News: भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का आखिरी ट्रेडिंग दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. सेंसेक्स 60,000 के लेवल के नीटे जा लुढ़का है तो निफ्टी 18000 के नीचे जा फिलला है. सेंसेक्स 884 अंक या 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59,959 अंकों पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 300 अंक नीचे जा लुढ़का था. फिलहाल निफ्टी 291 अंक या 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 17,836 अंकों पर कारोबार कर रहा है.


लेकिन बाजार में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है मिडकैप शेयरों में. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1029 अंक या 3.28 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी के स्माल कैप इंडेक्स में भी 4.40 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को सबसे बड़ी गिरावट मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में है. बाजार में गिरावट का हाल ये है कि बैंक निफ्टी 611 अंक या 1.44 फीसदी, निफ्टी आईटी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी बड़ी गिरावट है. ये इंडेक्स 707 अंक या 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल एक शेयर को छोड़ सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. तो निफ्टी के 50 शेयरों में 3 शेयरों को छोड़ सभी 47 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. केवल फार्मा, डायग्नॉस्टिक और हॉस्पिटल कंपनियों के शेयरों में तेजी है. अडानी समूह के शेयरों की भारी पिटाई आज हुई है. अडानी पोर्ट्स 6 फीसदी, अडानी इंटरप्राइजेज 4 फीसदी, अडावी पावर 5 फीसदी, अडानी विल्मर 8 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 6.91 फीसदी, अडानी टोटल गैस 6.38 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 7.42 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media