Akasa Air की फ्लाइट से टकराया पक्षी, दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद दिखा डैमेज

News

ABC News:  अकासा एयर का बी-737-8 (मैक्स) विमान वीटी-वाईएएफ आपरेटिंग फ्लाइट क्यूपी-1333 (अहमदाबाद-दिल्ली) से 1900 फीट की ऊंचाई पर एक पक्षी टकरा गया. दिल्ली में लैंडिंग के बाद राडोम क्षति देखी गई.

विमान को दिल्ली में AOG (जमीन पर विमान) घोषित किया गया. नागर विमानन महानिदेशालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इससे पहले भी अकासा एयर के विमान से पक्षी टकराने की घटना सामने आ चुकी है. इसी महीने 15 तारीख को मुंबई से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर के विमान से एक पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद विमान को वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा था. डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि पक्षी से टकराने के बाद विमान के केबिन में जलने की गंध आ रही थी. बताया जाता है कि जब VT- YAE विमान ने उड़ान भरी तो उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था, लेकिन कुछ समय बाद केबिन से जलने की गंध आने लगी. विमान के इंजन पर एक पक्षी का अवशेष भी पाया गया था. अकासा एयरलाइंस की शुरुआत इसी साल 7 अगस्त से हुई है. बता दें, पिछले महीने अकासा एयर ने अपने नेटवर्क का विस्तार किया था. उसने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से बेंगलुरु के लिए उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है. यह पांचवां शहर है, जहां से एयरलाइन ने अपनी उड़ानें शुरू की हैं. अकासा एयर ने 15 सितंबर 2022 से चेन्नई-मुंबई, 26 सितंबर से चेन्नई-बेंगलुरु मार्ग पर उड़ानें शुरू करने का फैसला किया था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 7 अगस्त 2022 को मुंबई-अहमदाबाद उड़ान का उद्घाटन किया था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media