Aero India के आखिरी दिन HAL के फाइटर जेट पर ‘बजरंग बली’ की वापसी

News

ABC NEWS: एयरो इंडिया 2023 के आखिरी दिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के स्टैटिक डिस्प्ले एयरक्राफ्ट मॉडल के वर्टिकल स्टेबलाइजर पर एक बार फिर भगवान हनुमान की तस्वीर नजर आई. ऐसी ही सोमवार को भी इस पर देखी गई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया था. दरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरु में 5 दिवसीय Aero India Show में सोमवार को भी HAL के HLF42 नाम के एक Trainer Aircraft पर हनुमान की तस्वीर बनी हुई थी. लेकिन बाद में HAL ने विमान से तस्वीर को हटा लिया था. अब वो तस्वीर शुक्रवार को एक बार फिर वापस लौट आई. इसके साथ ही कैप्शन भी लिखा हुआ है, ‘स्टोर्म इज कमिंग यानी तूफान आ रहा है.’

इससे पहले जब इस तस्वीर को लेकर सवाल पूछा गया था तो HLF42 के ग्रुप कैप्टन एच वी ठाकुर ने बताया था, ये भारतीय सेनाओं के लिए काफी मददगार साबित होगा. अभी दशकों पुराने स्तर से ही ट्रेनिंग हो रही है. लेकिन अब ऐसे ही विमान की भारत को जरूरत है. आज नए विमान में हनुमान की ही ताकत चाहिए. यह विमान हनुमान की तरह तेज गति से उड़ता है. एचएएल ने पहले एक डिजाइन बनाया था, यह काफी सफल रहा था, इसका नाम था मारुत. ऐसे में यह नया विमान उसी विरासत को आगे बढ़ा रहा है. इसलिए इसे पवन पुत्र कह सकते हैं.

बता दें कि पांच दिवसीय एयरो इंडिया-2023 का समापन हो गया. इसके जरिए विमानन क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ को एक बड़ा मुकाम मिला है. बेंगलुरु में अपना 14वां संस्करण पूरा करने वाले द्विवार्षिक कार्यक्रम एयरो इंडिया में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका के दल की सबसे बड़ी भागीदारी देखी गई. इसके अलावा कई अन्य देशों ने भी भारत में निर्मित हल्के विमानों की खरीद में रूचि दिखाई.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media