बाबा आनंदेश्वर में देर रात मंगला आरती के बाद खुले पट, ग्रीनपार्क चौराहे तक लगी कतार

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) महादेव के जलाभिषेक के लिए भक्त गंगा जल और बेल पत्र लिए मध्य रात्रि से ही शहर के प्रमुख शिवालयों में भोले बाबा के दर्शन को पहुंचे. महादेव की भक्ति का ऐसा नजारा था कि देर रात शिवालयों में मानो आस्था का संगम देखने को मिला.

वातावरण में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज और भक्तों की जुबां पर बोल-बम का उद्घोष गूंज रहा था. पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा आनंदेश्वर मंदिर (परमट), जागेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर और वनखंडेश्वर मंदिर में मध्य रात्रि मंगला आरती के बाद मंदिर के पट खुलते ही भक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया. भक्तों ने श्रावण मास में बाबा का पूजन दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की.

मंगला आरती के बाद खुले पट

रविवार को मध्यरात्रि से ही शिवालयों के बाहर हजारों की संख्या में शिवभक्त एकत्र हो गए. बाबा आनंदेश्वर मंदिर में भोग आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर मंगला आरती की तैयारी शुरू की गई. जहां एक ओर गर्भ गृह में महादेव के शृंगार पूजन की तैयारी चल रही थी. वहीं, दूसरी ओर भक्तों का सैलाब मंदिर के बाहर बढ़ता ही जा रहा था.

बाबा के दर्शन को आतुर भक्तों का उत्साह और गंगा की कल-कल करती जलधारा वातावरण को मधुर संगीत प्रदान कर रही थी. मानो गंगा मईया भी महादेव का आह्वान कर रहीं हो। जैसे-जैसे भक्तों की कतार बढ़ रही थी वैसे-वैसे वातावरण में बाबा के जयकारों की गूंज बढ़ रही थी.

भक्तों ने किया महादेव का जलाभिषेक

सोमवार मध्यरात्रि दो बजे जूना अखाड़ा के महंत अरुण भारती व पुजारियों ने महादेव का शृंगार कर आरती पूजन किया. शृंगार से पहले महादेव पर गंगा जल, दूध, शहद, चंदन, दही, अक्षत, बेल पत्र और पुष्प अर्पित किया गया. मंगला आरती के बाद मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए. भक्तों ने बारी-बारी गर्भ गृह में प्रवेश कर महादेव का जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की. शिव भक्तों की टोली ने पुलिस बल के साथ भक्तों को दर्शन कराने में अहम भूमिका निभाई.

इसी प्रकार जागेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर वनखंडेश्वर मंदिर, नागेश्वर मंदिर, सोमनाथ मंदिर सहित शहर के सभी शिवालयों में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को दर्शन के लिए आस्था का संगम उमड़ा. बिठूर और सरसैया घाट पर पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को कई भक्तों ने गंगा में स्नान पूजन किया.

हर दिन होगा रुद्राभिषेक
जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भोर में मंगला आरती के बाद पूजा अर्चना शुरू हो गई. मंदिर के पुजारी मुन्नी लाल ने बताया कि परिसर में हर दिन रुद्राभिषेक, जलाभिषेक होगा। नवाबगंज स्थित जागेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्त उमड़ने लगे.

भक्त कर रहे दूध, गंगाजल से जलाभिषेक

सोमवार मध्यरात्रि दो बजे जूना अखाड़ा के महंत अरुण भारती व पुजारियों ने महादेव का शृंगार कर आरती पूजन किया. शृंगार से पहले महादेव पर गंगा जल, दूध, शहद, चंदन, दही, अक्षत, बेल पत्र और पुष्प अर्पित किया गया. मंगला आरती के बाद मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए. भक्तों ने बारी-बारी गर्भ गृह में प्रवेश कर महादेव का जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की. शिव भक्तों की टोली ने पुलिस बल के साथ भक्तों को दर्शन कराने में अहम भूमिका निभाई.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media