गोंडा में अवैध निर्माण रोकने गई पुलिस टीम पर हमला: 3 पुलिसकर्मी घायल, 5 गिरफ्तार

News

ABC NEWS: UP के गोंडा में जमीनी विवाद को रोकने गए पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष ने हमला कर दिया. हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पूरा मामला जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है. जहां जमीनी विवाद में कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. न्यायलय से स्टे आर्डर होने के बावजूद चल रहे निर्माण को रोकने गई पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

दरअसल, कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ चौकी क्षेत्र के कैथौली गाँव में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवादित जमीन में भवन निर्माण को रोकने गई पुलिस टीम पर भी हमला हो गया. कोर्ट में विचाराधीन जमीन के विवाद में हुई मारपीट और जानलेवा हमले में 3 पुलिस कर्मी घायल हुए है. पूरे मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. मामले में पुलिस ने 2 मुकदमे दर्ज कर जांच में जुटी है.

बता दें कि कैथोली गांव के मुन्ना यादव उर्फ महंत और दृगपाल यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. स्थगन आदेश के बावजूद हो रहे अवैध निर्माण को रोकने मौके पर पुलिस पहुंची थी. जहां पुलिसकर्मियों पर हमला हो गया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम और सीओ कर्नलगंज, कोतवाल एवं भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने भी मौके पर पहुंचकर 5 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी आकाश तोमर बताया कि विवादित जमीन जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इस जमीन पर निर्माण करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां एक पक्ष आग लगाने जा रहा था. जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को इधर-उधर किया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं 2 मुकदमे दर्ज कर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media