इंदौर में एक और साइलेंट अटैक: क्लास में बेहोश होकर गिरा छात्र, फिर हो गई मौत

News

ABC NEWS: इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तैयारी कर रहे छात्र की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. सागर के रहने वाले छात्र राजा लोधी को पढ़ाई करते वक्त कोचिंग में सीने का दर्द उठा और वह बेसुध होकर गिर पड़ा. दोस्त आनन फानन में राजा को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

इंदौर के भंवरकुआं थाना इलाके का यह मामला है. सागर के सर्वानंद नगर का रहने वाला छात्र राजा लोधी (20 साल) इंदौर में किराए का कमरा लेकर रहता था. शहर के एक कॉलेज से वह बीए कर रहा था और साथ में कोचिंग से MPPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

हर रोज की तरह बुधवार दोपहर छात्र राजा कोचिंग में पढ़ने आया और अपने सहपाठियों के बीच जाकर बैठ गया. इसी दौरान अचानक उसका सिर झुका और जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक राजा बेसुध होकर कुर्सी से गिर पड़ा. यह पूरा दृश्य कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

तबीयत बिगड़ने के बाद छात्र को नजदीकी एप्पल अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में एडमिट कर उपचार शुरू कर दिया. उसे तत्काल आईसीयू में रखा गया. हालांकि, उपचार के दौरान बुधवार शाम को उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

परिवार में बड़ा भाई, पिता पीएचई डिपार्टमेंट में
घटना का पता  लगने के बाद परिवार अस्पताल पहुंचा.उसके परिवार के लोग बेसुध हो गए सिर्फ 20 साल की उम्र में बेटे की मौत से दुखी परिवार ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया. घटना की जानकारी लेने के लिए भाई सहित अन्य सदस्य कोचिंग इंस्टीट्यूट भी पहुंचे. राजा के परिवार में उसका एक बड़ा भाई है, जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. पिता माधव लोधी पीएचई डिपार्टमेंट में हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media