ABC NEWS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वार्षिक पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. पुरस्कार समारोह मंगलवार को हैदराबाद में हुआ, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. भारतीय टीम ने भी समारोह में शिरकत की. भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ और इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम भी मौजूद रहे. बता दें कि बीसीसीआई अवॉर्ड साल 2019 के बाद पहली बार दिए गए हैं. शुभमन गिल ने 2023 के लिए पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता. स्मृति मंधाना 2020-21 और 2021-2022 की महिला क्रिकेट ऑफ द ईयर बनीं. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 2019-20 के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गईं.
पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर को कर्नल सीएके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. 85 वर्षीय फारुख ने भारत के लिए 46 टेस्ट में 2611 रन बनाए. उन्होंने 5 वनडे में 114 रन जुटाए। वह 1961 से 1975 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को भी लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया है. पूर्व ऑलराउंडर शास्त्री ने 1981 से 1992 तक 80 टेस्ट (3830 रन) और 150 वनडे (3108 रन) खेले. वह 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. संन्यास लेने के बाद शास्त्री ने कमेंटेटर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई.