हार के बाद अफगानिस्तान टीम में मचा बवाल, मोहम्मद नबी ने छोड़ी कप्तानी

News

ABC News: अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी. शुक्रवार को आखिरी मुकाबले में भी अफगान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद मोहम्मद नबी ने भी टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. नबी ने ट्विटर पर बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

मोहम्मद नबी ने लिखा, ‘हमारा टी20 विश्वकप का सफर खत्म होने की ओर है. फैन्स और हमारी उम्मीदों के मुताबिक नतीजे नहीं रहे. हम मुकाबलों में आए रिजल्ट से काफी निराश हैं. पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी वैसी नहीं थी जैसा कि कोई कप्तान किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए चाहता है. नबी ने आगे लिखा, ‘इसके अलावा पिछले कुछ दौरों में टीम प्रबंधन, सेलेक्टर्स और मैं एक ही सोच के साथ आगे नहीं बढ़ रहे थे जिसका टीम के संतुलन पर प्रभाव पड़ा. इसलिए मैं कप्तानी से इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं और अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा. मैं आप सबों को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जो बारिश होने के बावजूद मैदान पर आए और दुनिया भर में हमारा समर्थन किया. आपका प्यार हमारे लिए बहुत मायने रखता है.’

मोहम्मद नबी अफगानिस्तान टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. राशिद खान के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अफगान टीम की कमान संभालने वाले नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 23 मुकाबले खेले जिसमें से 10 मुकाबलों में अफगान टीम की जीत हुई जबकि 13 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अबतक अफगानिस्तान के लिए 103 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1664 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 84 विकेट भी दर्ज हैं. वह टी20 के सबसे सफल आलराउंडर माने जाते हैं. वनडे की बात करें तो नबी ने अफगानिस्तान के लिए 133 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 2901 रन बनाए हैं. वनडे में नबी ने 1 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने वनडे मैचों में गेंदबाजी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वनडे में नबी के नाम 142 विकेट दर्ज हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media