ABC NEWS: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में दीपोत्सव की धूम है. इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने X पर लिखा, ‘अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें. जय सियाराम!. उन्होंने साथ में वीडियो भी शेयर किया है.
अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। जय सियाराम! #RamJyoti pic.twitter.com/jllwCKNaym
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश में दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है. अयोध्या, हनुमानगढ़ी में दीपक जलाए गए हैं. इस शुभ अवसर को दिल्ली की सड़कों पर भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. इस दिव्य आयोजन और राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य को चिह्नित करते हुए, कनॉट प्लेस के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर एक साथ 1,25,000 राम दीये रोशन किए गए हैं. कनॉट प्लेस इनर सर्कल, आउटर सर्कल, रीगल कॉम्प्लेक्स के साथ मध्य सर्कल और सिंधिया हाउस सहित दिल्ली के दिल के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों रोशनी से नहा उठे. इस अद्भुत दृश्य से पूरे शहर में आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है. यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे शुरू किया गया. जैसे ही शाम ढली, एक साथ हजारों दीयों की चमक से भरे दिव्य वातावरण में सीपी नहा उठा.
PM मोदी ने भगवान राम की तस्वीर के सामने जलाए दीये, ऐसे मनाया प्राण प्रतिष्ठा का जश्न
रामज्योति! #RamJyoti pic.twitter.com/DTxg2QquTT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के रूप में पीएम आवास में दीये जलाए. पीएम ने भगवान राम की प्रतिमा के सामने दीये जलाए. पीएम आवास में भगवान राम की नई तस्वीर लगाई गई है.