महज 23 दिन की बच्ची के पेट से निकले 8 भ्रूण, डॉक्टर भी हैरान, जानें मामला

News

ABC News: रांची में 23 दिन की बच्ची के पेट से आठ भ्रूण निकाले गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों के पेट में भ्रूण निकलने के मामले रेयर होते हैं. आठ भ्रूण निकलने का तो यह दुनिया का पहला केस है. यह मामला झारखंड के रामगढ़ का है. बच्ची का इलाज रांची के रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में चल रहा था. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने बताया कि बच्ची का जन्म 10 अक्टूबर को हुआ तब उसके पेट में सूजन थी. दो दिन बाद उसे रानी चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती किया गया.

CT स्कैन देखने पर लगा कि पेट में डर्माइट सिस्ट हो सकती है. शुरुआती इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया और 21 दिन बाद बुलाया गया. 2 नवंबर यानी बुधवार को उसका ऑपरेशन हुआ तो 8 भ्रूण निकले. बच्ची का ऑपरेशन करने वाले डॉ. इमरान ने कहा, ‘इसे फीटस इन फीटू कहते हैं. दुनिया में 5-10 लाख बच्चों में से किसी एक में ऐसा मामला आता है. दुनियाभर में अब तक ऐसे 200 से भी कम केस मिले हैं. उन मामलों में भी नवजात के पेट से एक या दो भ्रूण निकाले गए. 8 भ्रूण निकलने का यह दुनिया का पहला मामला है.’ देश में अब तक ऐस 10 केस पटना की गाइनकॉलजिस्ट डॉ. अनुपमा शर्मा का कहना है कि फीटस इन फीटू में बच्चे के पेट में ही बच्चा बनने लगता है. गर्भ में एक से ज्यादा बच्चे पल रहे होते हैं तो भ्रूण के विकास के दौरान जो सेल्स बच्चे के अंदर चले गए, वो भ्रूण बच्चे के अंदर बनने लगता है. हालांकि, सेल्स कैसे अंदर जाता है, इसका कोई पुख्ता कारण नहीं है. जो भी कारण बताए जाते हैं वे सिर्फ अनुभव के आधार पर ही हैं.लक्षणों की बात की जाए तो नवजात के पेल्विस यानी पेड़ू के हिस्से में सूजन रहती है, एक लंप रहता है. पेशाब आना बंद हो जाती है. बहुत दर्द होता है. इन लक्षणों के बाद डॉक्टर जांच करते हैं, जिससे इसका पता चलता है. बिहार के मोतिहारी में इसी साल मई में 40 दिन के बच्चे के पेट से भ्रूण निकला गया था. बच्चा मल त्याग नहीं कर पा रहा था. इसकी वजह से उसका पेट फूल गया था. जांच में पता चला कि बच्चे के पेट में भ्रूण पल रहा है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके भ्रूण को निकाला, बच्चा सुरक्षित है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media