ABC NEWS: आखिरकार वह घड़ी आ गई है, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. इसलिए अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रहा है. इस भव्य आयोजन पर आज हम दिनभर नजरें बनाए रखेंगे.
84 सेकंड के मुहुर्त में घर पर क्या करें
हर की पौड़ी हरिद्वार के गंगा मंदिर के पंडित विश्व बंधु शर्मा बाली ने बताया है कि जिस 84 सेकंड के मुहुर्त में प्राण प्रतिष्ठा होनी है, उसमें सभी लोग अपने घर पर क्या कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में जो लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं. वो जहां पर भी हैं वहां राम का नाम लें. राम का भजन करें. जो लोग मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, अपने-अपने स्थान पर बैठकर राम-राम का नाम जाप करें.
रिलायंस ने किया दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने आज देशभर में अपने सभी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत के पहली निजी कंपनी बन गई है, जिसने 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि वह चाहते हैं कि लाखों रिलायंस सहकर्मी परिवार के साथ जश्न मना सकें और भक्ति में शामिल हो सकें, इसलिए छुट्टी का ऐलान किया गया है. बता दें कि इस आयोजन को देखने के लिए अंबानी परिवार के सभी सदस्य व्यक्तिगत रूप से अयोध्या में मौजूद रहेंगे.
बाबा रामदेव बोले- वैचारिक गुलामी से मिल रही आजादी
अयोध्या में मौजूद योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा,’लाखों लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए. कितने महापुरुषों ने इसके लिए अपना बलिदान दिया. हम सब रामजी के हैं और रामजी हमारे हैं. ये घटना बहुत बड़ी है. आज देश वैचारिक गुलामियों से मुक्त हो रहा है और सांस्कृतिक आजादी पा रहा है. ये महिमा बखान नहीं की जा सकती है. ह्रदय कृतज्ञता से भर गया है.’
कैलाश खेर बोले- ऐसा लगता है देवलोक से निमंत्रण मिला है
अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रोहित शेट्टी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हो चुके हैं. वहीं, अयोध्या में मौजूद गायक कैलाश खेर ने कहा,’बहुत उत्साह है, क्योंकि ऐसा लगता है कि हमें ‘देवलोक’ से निमंत्रण मिला है और ‘परमात्मा’ ने स्वयं हमें आमंत्रित किया है. आज इतना पवित्र दिन है कि न केवल भारत में लेकिन ‘तीनों लोक’ में जश्न है.’