बांदा नाव हादसे में 30 लोगों के डूबने की आशंका: चार शव मिले, 8 तैरकर बचे, बाकी की तलाश जारी

News

ABC NEWS: बांदा में गुरुवार की दोपहर को हुए बड़े हादसे में 30 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका है. 8 लोग किसी तरह तैरकर निकल आए. नाव और बाकी लोगों का कोई पता नहीं चला है. उनकी तलाश में आपरेशन चल रहा है. तैर कर बचे लोगों के अनुसार नाव में सवार अन्य सभी की मौत की आशंका है.जो 4 शव बरामद हुए उनमे 2 महिलाएं और दो बच्चें है.

एसडीआरएफ की टीमों के साथ स्थानीय गोताखोर लोगों की तलाश में लगाए गए हैं. चार लोगों के शव मिले हैं. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं औऱ बच्चे नाव पर सवार थे. सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है. योगी ने अधिकारियों को मौके पर भेजा है.

बताया जा रहा है कि मर्का से फतेहपुर, प्रयागराज लोग यमुना नदी पारकर आते-जाते हैं. एकमात्र साधन नाव है. उसमें 30 से 40 सवार लोग एक बार नदी के एक ओर से दूसरी ओर ले जाए जाते हैं. गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे मर्का से नाव में 30 से अधिक लोग सवार होकर फतेहपुर की ओर जा रहे थे. पानी का बहाव तेज होने से नाव बीच मझधार में अनियंत्रित होकर पलट गई.

नाव में सवार सभी लोग डूब गए. तैरना आने से 28 वर्षीय राजकरन पासवान निवासी असोधर बरूई फतेहपुर और 60 वर्षीय गया प्रसाद निषाद निवासी समगरा बबेरू किसी तरह नदी से बाहर निकल पाए. शाम चार बजे तक 30 वर्षीय माया, 26 वर्षीय पिन्टू, छह वर्षीय महेश, तीन वर्षीय संगीता, 15 वर्षीय जयेंद्र पुत्र प्रेमचंद्र, 15 वर्षीय करन पुत्र रिज्जू, सात वर्षीय आयश कुमार, 48 वर्षीय फुलवा और 50 वर्षीय मुन्ना के डूबने की पुष्टि हुई थी. सूचना पर डीएम, एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

तेज हवा से नाव डगमगाई और डूब गई

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि करीब 30-35 लोगों से भरी नौका फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही थी. तभी बीच जलधारा में तेज हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं, जिनकी शिनाख्‍त की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि करीब आठ लोग तैरकर बाहर आ गये जबकि कम से कम 20 अन्‍य लापता हैं।.अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया जिले के सभी अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media