पाक पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 14 मेंबर ‘अज्ञात वायरस’ से संक्रमित, कल शुरू होनी है सीरीज

News

ABC NEWS: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 1 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर बड़ा संकट आ गया है. मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स समेत टीम के कुल 14 सदस्य एक अज्ञात वायरस का शिकार हो गए हैं. रावलपिंडी में टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले यह खबर सामने आई है, खिलाड़ियों को आराम करने को कहा गया है और अब टेस्ट मैच पर संकट है.  BBC स्पोर्ट्स के मुताबिक, जिन 14 सदस्यों को इन्फेक्शन हुआ है उनमें से आधे खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स हैं. इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए 15 खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजा है, इनमें से करीब आधे खिलाड़ी इन्फेक्शन से ग्रसित हैं. ऐसे में पहला टेस्ट मैच कैसे होगा, अभी यह साफ नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड टीम का इतना बुरा हाल हुआ है कि मैच से एक दिन पहले के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ 5 खिलाड़ी ही पहुंच पाए और बाकी सभी बीमार ही रहे. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कौन-सा वायरस हुआ है, अभी इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है. यह कोरोना या कोई अन्य अज्ञात वायरस हो सकता है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में लंबे अरसे बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है, इंग्लैंड भी कई दशक के बाद पाकिस्तान में किसी टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेने के लिए पहुंची है. यही कारण है कि पीसीबी द्वारा इस सीरीज़ को काफी हाईलाइट किया जा रहा था. इंग्लैंड की ओर से भी कई बड़े प्लेयर्स, पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं.

इंग्लैंड द्वारा पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 का भी ऐलान कर दिया गया था, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन डेब्यू करने जा रहे हैं. पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन फोक्स, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पॉप, जैक लीच, जो रूट, ओली रॉबिन्सन, हैरी ब्रूक, जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स (कप्तान)

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

•    पहला टेस्ट- 1-5 दिसंबर, रावलपिंडी

•    दूसरा टेस्ट- 9-13 दिसंबर, मुल्तान

•    तीसरा टेस्ट- 17-21 दिसंबर, कराची

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान-इंग्लैंड स्क्वॉड

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आघा सलमान, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, इमाम उल हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, नौमान अली, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद.

इंग्लैंड टीम:  बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवर्टन, ओली पोप, रेहन अहमद, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media