ABC News: भारत व न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जा रहा है. बारिश की वजह से इस मैच में पहले दिन का खेल नहीं हो सका और टॉस दूसरे दिन किया गया. न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
First breakthrough for the @BLACKCAPS ?
Kyle Jamieson gets the big scalp of Rohit Sharma!
He is out for 34.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/Yx17nCTHnw pic.twitter.com/nFe8dyX3tD
— ICC (@ICC) June 19, 2021
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 17.1 ओवर में टीम के लिए 50 रन जोड़े. न्यूजीलैंड की तरफ से भारत को पहला झटका जैमिसन ने दिया. उन्होंने 34 के व्यक्तिगत स्कोर पर रोहित शर्मा को आउट किया.
रोहित शर्मा, स्लिप में टिम साउथी को कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी स्पिनर को मौका नहीं दिया. ये टीम ने पांच तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया.