ABC NEWS: राज्य सरकार ने भले ही सोमवार से सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमित दे दी है. इसके बावजूद राजधानी में अभी फिल्म देखने के लिए लोगों को इंतजार करना होगा. क्योंकि सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों ने अभी न खोलने का फैसला किया गया है. यूपी सिनेमा एग्जीक्यूटर फेडरेशन के मुताबिक साप्ताहिक बंदी और नई फिल्मे न आने से नुकसान होगा. उधर गाजियाबाद जिले में भी आज से मल्टीप्लेक्स, जिम और स्टेडियम नहीं खुलेंगे. प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिले में कोरोना के मरीजों में कमी आई है, इसके बावजूद प्रशासन इस संबंध में कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहा है. इसलिए अभी नहीं खोलने का फैसला लिया है. हालातों को देखते हुए दोबारा से निर्णय लिया जाएगा.
लखनऊ में आठ सिंगल स्क्रीन और 13 मल्टीस्क्रीन हॉल है। सभी सिनेमा घर मालिकों ने अभी बंद रखने का फैसला किया है. दलील है कि अभी कोई फिल्म नहीं है. इसके अलावा कोविड गाइडलाइन अभी स्पष्ट नहीं है. यूपी सिनेमा एग्जीक्यूटर फेडरेशन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि नावेल्टी, प्रतिभा, शुभम, सुदर्शन सहित सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे. इसके अलावा आईनॉक्स, पीवीआर, सिनेपॉलिस, उमराव भी बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि सिनेमा हमेशा शुक्रवार से गुरुवार चलता है. सिनेमा खुलेगा तो प्रोग्राम भी चाहिए. अभी तैयारी चल रही है. दो-तीन दिन में खुलेंगे. वहीं लखनऊ सिनेमा मैनेजर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश टंडन ने बताया कि कोरोना के कारण अभी सिनेमाघरों में दर्शक नहीं आयेंगे. नई फिल्में नहीं आ रही है. पुरानी फिल्में दर्शक देखना पसंद नहीं करते. ऐसे में अभी सिनेमाघर नहीं खोलने का फैसला किया है.
गाजियाबाद के डीएम ने इस संबंध में रोक लगा दी है. 10 अगस्त तक मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, स्टेडियम और जिम बंद रहेंगे. इस दौरान जिले में धारा 144 लागू रहेगी. इसी को देखते हुए फिलहाल नहीं खोलने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की वजह से सावधानी बरती जा रही है. इसी वजह है कि पाबंदियां अभी जारी रहेंगी. इस तरह सोमवार से गाजियाबाद में सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, स्टेडियम को छोड़कर बाजार, मॉल, रेस्तरां, स्कूल (सिर्फ शिक्षकों को ही जाना होगा), सरकारी कार्यालय (50 फीसदी क्षमता के साथ) खुलेंगे.