ABC News: पंजाब में अगले साल होने जा रहे असेंबली चुनावों से पहले राजनीतिक गहमागहमी तेज होती जा रही है. इस बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा भी शुरू हो गई है.
Picture loaded with possibilities …. With Bhajji the shining star pic.twitter.com/5TWhPzFpNl
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 15, 2021
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर एक फोटो जारी की है. इस फोटो में सिद्धू और हरभजन दोनों मुस्कराते हुए एक साथ खड़े हैं. सिद्धू ने ट्वीट में लिखा, ‘शाइनिंग स्टार भज्जी के साथ. यह तस्वीर कई संभावनाओं से भरी हुई है.’सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के इस ट्वीट से राज्य में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में हरभजन इस बारे में कोई ऐलान कर सकते हैं. हालांकि फिलहाल उन्होंने सिद्धू के ट्वीट पर चुप्पी साध रखी है. बताते चलें कि पंजाब असेंबली के चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress), शिरोमणि अकाली दल (SAD), बीजेपी और आम आदमी पार्टी तीनों पूरा जोर लगाए हुए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी फिलहाल पंजाब में कांग्रेस सरकार की कमान संभाल रहे हैं. वहीं पिछले 5 साल से सत्ता से बाहर SAD ने BSP से गठबंधन किया है. वहीं बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी गठबंधन की संभावनाएं तलाश रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी फिलहाल अकेले ही चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही है.