ABC News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से 89 वें मामले में अंतरिम जमानत मिल गई. इसके साथ ही उनके सीतापुर जेल से बाहर आने की संभावना बढ़ गई है. आजम खान को अपने खिलाफ दर्ज कुल 89 में से 88 मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी थी. जाहिर है 89 वें मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनके परिवार और समर्थकों में खुशी है. इस खुशी का इजहार आजम के बेटे और समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम ने ट्विटर पर किया. अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा-‘सुप्रीम कोर्ट ज़िंदाबाद’.
सुप्रीम कोर्ट ज़िंदाबाद ॥
— M.Abdullah Azam Khan (@AbdullahAzamMLA) May 19, 2022
आजम मिली राहत के बाद उनकी पत्नी व सपा नेता डॉ. तंजीन फातिमा ने कहा ये सच्चाई की जीत है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने घर आकर हमारी हिम्मत बढ़ाई उनका शुक्रिया. उधर, आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर समाजवादी पार्टी नेताओं ने भी खुशी का इजहार किया है. पार्टी नेता आईपी सिंह ने एक टीवी चैनल को दी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भाजपा सरकार ने झूठे मुकदमे लगाकर आजम खान को दो साल से ज्यादा समय से जेल में बंद रखा. आज सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिली है। इसका स्वागत करते हैं.
Rampur, UP | This is the victory of truth. I do not want to say anything about him (Akhilesh Yadav). Azam Khan will directly go to Rampur. The court has given us relief, I want to thank all the people who supported us in tough times: Tanzem Fatima, wife of Azam Khan on his bail pic.twitter.com/T1rMgiSlKm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 19, 2022
आजम खान की जमानत पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले उनके बागी चाचा शिवपाल यादव ने खुशी जाहिर की है. शिवपाल ने कहा है कि वह घड़ी आ गई है जिसका इतंजार था. अटकलें हैं कि शिवपाल आजम के साथ मिलकर कोई नया मोर्चा बना सकते हैं.
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
लम्बे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आज पूर्ण हुई है।
आजम खान साहब को सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है।
उन्हें व्यवस्था की घोर प्रताड़ना से न्याय मिला है।
भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की एक किरण है।
नमन।— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) May 19, 2022
शिवपाल यादव ने गुरुवार को ट्वीट किया, ”सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः. लंबे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आज पूर्ण हुई है. आजम खान साहब को सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है. उन्हें व्यवस्था की घोर प्रताड़ना से न्याय मिला है. भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की एक किरण है. नमन.” माना जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद आजम खान शिवपाल यादव के साथ मिलकर कोई नया मोर्चा बना सकते हैं, जिससे अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आजम खान और उनका परिवार सपा प्रमुख से आहत हैं. उनका कहना है कि आजम खान की रिहाई के लिए अखिलेश यादव ने कोई प्रयास नहीं किया. हाल ही में आजम खान के कई करीबी नेताओं ने सपा से इस्तीफा दे दिया था.