ABC NEWS: कैसा हो अगर शादी की रिसेप्शन में दुल्हन फायरिंग करने लगे. शादी की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी. इस बीच दूल्हा दुल्हन स्टेज पर बैठे थे. तभी दुल्हन का भाई स्टेज पर आता है. तभी बंदूक वह अपनी बहन को थमा देता है और बेखौफ बहन ट्रिगर दबाकर फायरिंग करने लगती है. इस काम में उसका भाई उसका साथ देता है. इतना होना ही था कि सभी मेहमान दांतों तले उंगलियां चबाने लगते हैं. शादी में फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मामला बिहार के खगड़िया जिला स्थित भरतखंड सहायक थाना के मुस्लिम टोला इलाके का है. यहां इंजीनियर मोहम्मद आसिफ की नई नवेली दुल्हन ने स्टेज पर फायरिंग कर सभी को चौंका दिया. पेशे से इंजीनियर मोहम्मद आशिफ का विवाग खगड़िया के बलहा गांव में हुआ था. 10 मई को दुल्हन के घर रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था जहां दुल्हन का पूरा परिवार शामिल था.
इसी कार्यक्रम में दुल्हन के भाई ने अपनी बंदूक दुल्हन को थमाई और हर्ष फायरिंग करने में उसकी मदद करने लगा. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा भी किया और मामले में उचित कार्रवाई करने की प्रक्रिया में जुट चुकी है.