ABC News: वॉट्सऐप ने एक बार फिर अपने कस्टमर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट कराने के लिए नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है. ऐसे में जो लोग इसे एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं, उन्हें वॉट्सऐप पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने में दिक्क्ते आ रही हैं.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि, ‘नई प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट न करने की स्थिति में वॉट्सऐप का ऑडियो और वीडियो कॉल काम नहीं कर रहा है.’ हर बार कॉलिंग के लिए ट्राई करने पर यूजर्स को एक ही मेसेज मिलता है, जिसमें लिखा होता है कि कॉलिंग के लिए वॉट्सऐप की नई पॉलिसी ऐक्सेप्ट करनी ही होगी.’ ये दिक्कत सिर्फ उन्ही कस्टमर्स को हो रही है जिनके पास नई पॉलिसी का नोटिफिकेशन आया है और उन्होंने उसे एक्सेप्ट नहीं किया है. आपको बताते चलें कि पिछले हफ्ते ही आईटी मिनिस्ट्री ने वॉट्सऐप से इस पॉलिसी को वापस लेने के लिए कहा था. केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर वॉट्सऐप 2 हफ्ते में इसका आदेश का जवाब नहीं देता है तो सरकार इसके खिलाफ एक्शन भी ले सकती है. वहीं वॉट्सऐप ने ये क्लियर कर दिया है 15 मई तक जो लोग इस पॉलिसी को ऐक्सेप्ट नहीं करते हैं उनका अकाउंट काम करता रहेगा. लेकिन धीरे-धीरे वॉट्सऐप के फीचर्स कम कर दिए जाएंगे.