ABC NEWS: कोरोना की मार से दिल्ली को बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने वीकेंड पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है, सूत्रों से यह जानकारी मिली है और थोड़ी देर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को लेकर घोषणा कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक दिल्ली में शॉपिंग मॉल, जिम और स्पॉ बंद करने का फैसला किया है, इसके अलावा दिल्ली में सिनेमा हॉल को सिर्फ 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जा रही है और साथ में उन्हें कोरोना गाइडलाइन्स का भी पालन करना होगा. सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार ने यह भी तय किया है कि दिल्ली में फिलहाल कोरोना की दवाओं की उपलब्धता कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे और जो लोग कोरोना की दवाओं का कालाबाजारी करते हुए पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली के आंकड़े डराने वाले हैं, दिल्ली में मौत का मीटर फुल स्पीड में भाग रहा है.
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 17 हज़ार से ज़्यादा केस आए हैं और 104 लोगों की मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है और अब मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पूरे फरवरी महीने के दौरान दिल्ली में कोरोना से 57 मौत हुई. इसके बाद पूरे मार्च महीने में 117 लोगों की जान गई थी. लेकिन अप्रैल में हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं 1 से 13 अप्रैल तक 513 लोगों ने दिल्ली में कोरोना से मौत हुई हैं. इसके बाद 14 अप्रैल को जो आंकड़े जारी हुए हैं उनमें ये आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं.