ABC News: सोशल मीडिया साइट पर कई बार कुछ ऐसी चीजें दिख जाती हैं, जिन पर एक नजर में यकीन करना भी मुश्किल सा लगता है. आमतौर पर बेहद बिजी रहने वाले आईएफएस ऑफिसर्स ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं. उनके शेयर किए हुए वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल होने लग जाते हैं.
I am limited edition with an attitude pic.twitter.com/KIReTSEJtt
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 23, 2021
अब तक आपने मॉडल्स को ‘कैटवॉक’ करते हुए तो खूब देखा होगा. रैंप पर चलने के लिए उन्हें खास ट्रेनिंग दी जाती है. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि एक कौआ भी मॉडल्स की तरह कैटवॉक कर सकता है? आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘कैटवॉक’ करता हुआ कौआ लोगों का दिल जीत रहा है.सुशांत नंदा के इस वीडियो को अब तक 33 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 558 यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है, सुशांत नंदा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मैं एटिट्यूड के साथ एक लिमिटेड एडिशन हूं. वीडियो पर कमेंट करने वाले लोग भी कौए की चाल और एटिट्यूड की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.