ABC News: जंगल के राजा शेर की ताकत का अंदाजा तो हर किसी को है. इंसान हों या जानवर, शेर की एक दहाड़ से ही सब कांप उठते हैं. सामने अगर भूखा शेर हो, तब तो अपनी जान बचा पाना बिल्कुल नामुमकिन है. सोशल मीडिया पर एक भूखे शेर का खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस शेर ने जंगल के सभी जानवरों को छोड़ते हुए अपनी शेरनी को ही मौत के घाट उतार दिया.
Lion kills lioness pic.twitter.com/BVeW8feTUC
— Life and nature (@afaf66551) May 20, 2021
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर किसी जंगल का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो Life And Nature नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शेर ने अपनी साथिन यानी शेरनी की गर्दन को मुंह में दबोच रखा है. वह उस पर काफी बेरहमी से हमला कर रहा है. वीडियो देखकर उसकी भूख का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है लेकिन यह वीडियो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है.वीडियो में मौजूद शेरनी ने अपनी जान बचाने की काफी कोशिश की. शेर की गिरफ्त में आने के बाद वह तेज आवाज में मदद के लिए चिल्लाती और पैर फड़फड़ाती रही. इस वीडियो को देखकर हर कोई शेरनी पर तरस खा रहा है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि शेर ने शेरनी को ही अपना शिकार बना डाला. उस पर शेरनी के इतने विरोध का भी कोई असर नहीं पड़ा.