ABC News: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो मौजूद हैं. कुछ वीडियो जहां मजेदार और क्यूट होते हैं, वहीं कुछ बेहद डरावने वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद हैं. कई वीडियो देखकर जहां हमारी हंसी नहीं रुकती वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस वीडियो में चीटिंयों का एक झुंड सोने की चेन उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Smallest Gold Smugglers! 😅 pic.twitter.com/6kBASYP0si
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 24, 2021
इस वीडियो को IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन भी मजेदार लिखा है, “सबसे छोटे गोल्ड स्मगलर.” वीडियो में आप देख सकते हैं कि ढेर सारी चीटिंया एक लाइन बनाकर सोने की चेन खींचते हुए ले जा रही हैं. इस वीडियो देखकर लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि छोटी सी चींटियां भी ऐसा कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग ना सिर्फ इस वीडियो को एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर मजेदार कमेंट्स और रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोगों को ये वीडियो खूब एंटरटेन कर रहा है.