ABC News: पांडा का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो चीन के बीजिंग चिड़ियाघर का है. ऑनलाइन वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में बीजिंग चिड़ियाघर में एक विशाल पांडा अपने बाड़े से भाग निकला था. बुधवार को 6 साल के मेंग लैन पांडा को अपने बाड़े की दीवार को तोड़ते हुए चिड़ियाघर में आए दर्शकों ने काफी उत्सुकता के साथ देखा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चिड़ियाघर के स्टाफ सदस्यों ने कथित तौर पर उत्सुक भीड़ को पांडा से अपनी दूरी बनाए रखने के लिए कहा क्योंकि वह अपने बाड़े के चारों ओर छह फुट ऊंची धातु की बाड़ पर चढ़ गया था. पांडा के बाड़े से बाहर निकलने की घटना को चिड़ियाघर के एक आगंतुक ने कैद कर लिया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में पांडा के शरारती व्यवहार को देखा जा सकता है.बीजिंग चिड़ियाघर ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट में कहा कि मेंग लैन पांडा कभी भी आम लोगों के संपर्क में नहीं आया और कभी भी चिड़ियाघर के उस क्षेत्र में नहीं था जहां आगंतुकों की पहुंच हो. काफी मशक्कत के बाद चिड़ियाघर के कर्मचारी ने उसे वापस अपने बाड़े में आने के लिए फुसलाया. कर्मचारी ने उसे भोजन की पेशकश की जिसके बाद पांडा खुशी से बाड़े के अंदर खेलते हुए देखा गया. बीजिंग चिड़ियाघर का मानना है कि मेंग लैन पांडा का शरारती व्यवहार का इतिहास रहा है. पांडे को किसी दूसरे बाड़े में शिफ्ट करने पर भी विचार किया जा रहा है.