ABC NEWS: इन दिनों वार्षिक अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) चल रही है. देश और दुनिया से श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जम्मू-कश्मीर स्थित अमरनाथ पहुंच रहे हैं. यहां दुर्गम रास्तों पर चलकर बाबा बर्फानी के दर्शन करना आसान कार्य नहीं है. लंबी, पैदल और दुर्गम यात्रा को पूरा करने के लिए लोग खच्चरों पर सवार होते हैं और बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. कुछ लोग हेलिकॉप्टर से भी अमरनाथ पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन करते हैं. यहां मौसम अचानक बदल जाता है और दुर्गम पहाड़ियों पर हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खतरा रहता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें हेलिकॉप्टर लैंड करने की कोशिश करते हुए दिख रहा है.
अमरनाथ यात्रा के दौरान हवा में गोते खाते हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो वायरल#AmarnathYatra2022 #HelicopterCrashLanding https://t.co/W2MSRgL9jz pic.twitter.com/l1Uv7dAteD
— India.com (हिन्दी) (@IndiacomNews) July 6, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अमरनाथ यात्रा रूट का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना आज से दो दिन पूर्व यानी सोमवार की है. इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मामले को उच्च अधिकारियों की जानकारी में पहुंचा दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर जमीन के बहुत करीब उड़ान भर रहा है. यहां खच्चरों पर जाते हुए लोग भी दिख रहे हैं. हेलिकॉप्टर को इतनी नीचे उड़ान भरता देख पीछे से लोगों को साइड होने के लिए भी आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में हेलिकॉप्टर पहाड़ी के बिल्कुल करीब जाकर वापस लौटता है और फिर रास्ते पर क्रैश लैंड हो जाता है. इस दौरान धूल के गुबार में हेलिकॉप्टर खो जाता है.