ABC News: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन अजीबोगरीब कपड़ों में नजर आ जाती हैं. उनके लुक की वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जाता है. हालांकि इस बार तो उन्होंने सारी लिमिट्स की क्रॉस कर डालीं. उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर नजर आईं. उन्होंने रुककर पापाराजी के सामने तस्वीरें भी खिंचवाईं.
View this post on Instagram
उन्होंने अपनी इस अजीब ड्रेस में काफी देर तक फोटोशूट करवाया और पापाराजी से मुंबई के मौसम को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि गर्मी काफी बढ़ गई है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई हैं और अब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. किसी ने उन्हें रणवीर सिंह की बहन बता दिया है तो किसी ने उन्हें सुधर जाने की हिदायत दी है.एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘उर्फी नहीं उल्टी है ये.’
View this post on Instagram
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब किसी दिन अगर ये बगैर कपड़ों के भी एयरपोर्ट पर आ जाए तो मुझे ताज्जुब नहीं होगा.’ इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘ये करना क्या चाहती है आखिर. हर बार इसके दर्जी को कपड़ा कम पड़ जाता है क्या?’
View this post on Instagram
बता दें कि उर्फी जावेद अक्सर इस तरह के कपड़ों में निकल पड़ती हैं और तकरीबन हर बार उन्हें उनके कपड़ों के लिए ट्रोल कर दिया जाता है. हालांकि एक्ट्रेस अपने आउटफिट को लेकर एक बार सफाई भी दे चुकी हैं और उन्होंने कहा कि वह इस तरह के कपड़े अटेंशन गेन करने के लिए नहीं बल्कि अपनी खुशी के लिए पहनती हैं.