ABC News: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2021-22 आज आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर घोषित कर दिया है. आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) जामिया मिल्लिया इस्लामिया से शुर्ति शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा में टॉप किया है. यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप चार रैंक हासिल करने वाली महिलाएं हैं.
पीएससी सीएसई परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है, उनके बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं. इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है. चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है.
यूपीएससी ने जनवरी, 2022 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2021 और अप्रैल-मई, 2022 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के साक्षात्कार के आधार पर परिणाम की घोषणा की. नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. आयोग ने यह भी बताया कि एक उम्मीदवार का परिणाम रोक दिया गया है.
यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2021-22 टॉपर्स लिस्ट
रैंक- रोल नंबर- टॉपर्स
1- 0803237- श्रुति शर्मा
2- 0611497- अंकिता अग्रवाल
3- 3524519- गामिनी सिंगल
4- 5401266- ऐश्वर्या वर्मा
5- 0804881- उत्कर्ष द्विवेदी
6- 0834409- यक्ष चौधरी
7- 0886777- सम्यक एस जैन
8- 0801479- इशिता राठी
9- 1118762- प्रीतम कुमार
10- 6301529- हरकीरत सिंह रंधावा
आयोग ने कहा कि उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं और भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण वर्किंग डेज में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 23385271, 23381125, 23098543 पर प्राप्त कर सकेंगे. यूपीएससी परिणाम 2021 यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है. परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अंक उपलब्ध हो जाएंगे.