ABC NEWS: जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बर्गर पुल व लाला बाजार के बीच सैकड़ों की संख्या में युवक सड़क पर उतरे. अग्निपथ को लेकर उनका विरोध प्रदर्शन जारी है. एक रोडवेज बस को फूंक दिया. दो रोडवेज बसों में पथराव कर तोड़फोड़ किया . मछली शहर व सिकरारा पुलिस के ऊपर पथराव किया जिसमें 2 सिपाही जख्मी हो गए. पुलिस के वाहन को भी युवाओं ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
