ABC News: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने ताकत झोंकना शुरू कर दिया है. चुनावी वर्ष जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे जुबानी जंग तेज होती जा रही है. जिन्ना विवाद के बाद भाजपा नेताओं ने एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरने की तैयारी कर ली है. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
कहा कि मथुरा में मंदिर को लेकर मुद्दा बनाने वाले पहले अपने पिता की करनी पर माफी मांगें. साध्वी निरंजन ज्याेति ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान कारसेवकों पर गोली चलवाई थीं. इसलिए अखिलेश यादव को चाहिए कि वे अब मथुरा में भव्य मंदिर बनवाने को आगे आएं, राजनीति न करें. हम लोगों ने गोलियां और गालियां खाईं, आंदोलन किया और मुकदमा लड़ा, तब अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन रहा है. फतेहपुर की सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्नाव में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र को भी आड़े हांथो लिया. साध्वी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनवाने के लिए तो बहुत लोगों ने वादा किया था. बसपा के महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा भी वहां गए थे. कहा था, मंदिर बनवाएंगे, मगर भूल गए. सांसद निरंजन ज्योति उन्नाव में शेखपुर में श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने आयी थीं. उन्होंने कहा, विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. प्रियंका वाड्रा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को सीटे आरक्षित कर रही हैं, दूसरी तरफ राजस्थान में जहां उनकी सरकार है, वहां एक बूढ़ी महिला अपनी जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. क्यों नहीं, उस महिला की मदद कर रही हैं. महाराष्ट्र में दो संत मारे गए. कोई कुछ क्यों नहीं बोला.